• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami Responds To Test Retirement Rumors after Rohit Sharma and Virat Kohli
Last Modified: बुधवार, 14 मई 2025 (15:14 IST)

बहुत बढ़िया महाराज, संन्यास की खबरों पर भड़के मोहम्मद शमी, जमकर लगाई फटकार

mohammad shami instagram story hindi news
टेस्ट क्रिकेट के दो दिग्गजों, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनके ही पीछे विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास की घोषणा कर दी है। क्रिकेट फैंस इन दोनों के संन्यास की खबरों से उबर नहीं पाए थे और एक और दिग्गज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के संन्यास को लेकर खबर फैलने लगी। मोहम्मद शमी ने जब यह खबर देखी तो वे अपना गुस्सा जताने से खुद को रोक नहीं पाए। आपको बता दें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और मोहम्मद शमी इसके लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन दिया है और ऐसे में, अगर कोई उनके बारे में रिटायरमेंट की खबर पब्लिश करेगा तो उनका गुस्सा होना भी जायज है।

एक मीडिया संस्थान ने यह खबर छापी थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब मोहम्मद शमी भी संन्यास लेने वाले हैं, इस झूठी खबर को देख उन्होंने एक स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर लिखा  "बहुत बढ़िया महाराज। अपने नौकरी के दिन भी गिन लो कितने दिन हैं। बाद में देख लेना हमारा। आप जैसों ने सत्यानाश कर दिया फ्यूचर का. कभी तो अच्छा बोल लिया करें। आज की सबसे खराब स्टोरी, माफ कीजिए।'

 
आपको बता दें, मोहम्मद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में चुना जा सकता है। उनका इंग्लैंड में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42 विकेट चटकाए हैं। 34 साल के शमी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के बाद इंडिया के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। वे 2023 वनडे वर्ल्ड कप में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें एक साल से ज्यादा दूर रहना पड़ा था। उन्होंने खुदपर मेहनत कर इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में टी20 सीरीज में वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी में भी इंडियन टीम का हिस्सा रहे।  
 
मोहम्मद शमी का टेस्ट क्रिकेट करियर 
मैच : 64
इनिंग : 122
विकेट : 229
Avg : 27.71
Economy : 3.31
BBI : 6/56
BBM : 9/118
 
टेस्ट क्रिकेट में शमी ने 6 बार पांच विकेट और 12 बार 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया है। 

ये भी पढ़ें
IPL 2025 के शेष हिस्से में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध रहेंगें ट्रेंट बोल्ट