• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Anushka Sharma Virat Kohli Visits Premanandji Maharaj in Vrindavan after test cricket retirement
Last Updated : मंगलवार, 13 मई 2025 (15:12 IST)

प्रसन्न हो? संन्यास के बाद विराट-अनुष्का प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचे, सुना प्रभु का विधान

Virat Kohli Anushka Sharma premanand ji maharaj hindi news
(Credit : X/Bhajan Marg)

Virat Kohli and Anushka Sharma visits Premanand ji Maharaj : टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने के बाद  विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने उनके आश्रम वृन्दावन पहुंचे, वहां उन्हें प्रेमानंद जी महाराज ने प्रभु का विधान बताया और राधा कृष्ण के नाम की ताकत गहराई से समझाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भजन मार्ग ने पोस्ट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जब दोनों आश्रम पहुंचते हैं तो प्रेमानंद जी महाराज विराट कोहली से पूछते हैं 'प्रसन्न हो?' जिसके जवाब में विराट कोहली 'हाँ महाराज जी' कहते हैं।

महाराज की पवित्र बातों को सुनकर अनुष्का शर्मा बीच में भावुक भी हो जातीं हैं। उसके बाद महाराज जी कहते हैं "हम आपको अपने प्रभु का विधान बताते हैं, जब प्रभु किसी पर कृपा करते हैं, यह वैभव मिलना कृपा नहीं है, यह पुण्य है। यश बढ़ना, वैभव बढ़ना यह भगवान की कृपा नहीं मानी जाती, भगवान की कृपा मानी जाती है अंदर का चिंतन बदलना।" देखें पूरा वीडियो 
 
 
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लेने वृन्दावन पहुंचे हो। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ख़राब प्रदर्शन के बाद भी विराट कोहली और अनुष्का प्रेमानंद जी का आशीर्वाद लेने गए थे, तब अनुष्का ने महाराज से कहा था कि आप मुझे बस प्रेम भक्ति देदो। इसके जवाब में महाराज ने कहा  'बहुत बहादुर हैं क्योंकि संसार का यह सम्मान प्राप्त होने पर भक्ति की तरफ मुढ़ पाना कठिन होता है। हमें लगता है कि विशेष प्रभाव इन पर (कोहली पर) भक्ति का पड़ेगा।'


उसके बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा और यह पहली बार नहीं है जब अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ मन की शांति के लिए या भगवान की भक्ति के लिए पवित्र धाम पहुंचीं हों। अनुष्का शर्मा भक्ति से हमेशा जुडी हुई रहती हैं और विराट को भी साथ ले जाती है, कुछ महीनों पहले इंग्लैंड में कृष्णादास के कीर्तन में भी वे शामिल हुए थे।

यह साफ़ दिखता है कि अनुष्का शर्मा का विराट कोहली की ज़िंदगी पर गहरा असर पड़ा है। अब वह पहले से ज़्यादा शांत, समझदार और कम आक्रामक हो गए हैं। उनके फैसले लेने की क्षमता भी बेहतर हुई है और वह अपनी आध्यात्मिक जड़ों से जुड़े हुए हैं।

X/ Bhajan Marg


 'वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए' विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर भावुक हुईं अनुष्का शर्मा
 
विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा "वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे - लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वे संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे, और वह अटूट प्यार जो आपने खेल के इस प्रारूप को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे - और आपको इन सबके माध्यम से विकसित होते देखना एक विशेषाधिकार रहा है।"
ये भी पढ़ें
कोहली के टेस्ट संन्यास के बाद अब तेंदुलकर का सौ शतकों का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल?