रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board earns more than expected from Champions Trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (10:59 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने अनुमान से ज्यादा की कमाई, टीम के बुरे प्रदर्शन का ठीकरा इन पर फोड़ा

pakistan cricket board earning from champions trophy hindi news
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दावा किया है कि ICC चैंपियन्स ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी से उसे 3 अरब रूपए की कमाई हुई है जो उसके 2 अरब रूपए के लक्ष्य से अधिक है। पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने यह दावा नेशनल असेंबली को लिखित जवाब में किया है जिसने पिछले दो वर्षों में राष्ट्रीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की है।
 
पीसीबी ने अपने लिखित जवाब में यह भी पुष्टि की है कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण पर कुल 18 अरब रूपए खर्च किए जा रहे हैं।
 
बोर्ड ने कहा कि नवीनीकरण की प्रक्रिया 2026 तक पूरी हो जाएगी और इसका दूसरा चरण मई में पाकिस्तान सुपर लीग समाप्त होने के बाद शुरू होगा।
 
पीसीबी ने यह भी कहा कि चैंपियन्स ट्रॉफी और अन्य चीजों के कारण अब तक बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।


 
पीसीबी ने पुष्टि की, ‘‘पीसीबी अपने वित्तीय वर्ष के अंत में सालाना दो ऑडिट से गुजरता है। चालू वित्तीय वर्ष के लिए ऑडिट 30 जून 2025 के बाद होंगे।’’ बोर्ड ने यह भी कहा कि चैंपियन्स ट्रॉफी से मिलने वाली राशि के अंतिम आंकड़े आईसीसी द्वारा अपना वित्तीय ऑडिट पूरा करने के बाद निर्धारित किए जाएंगे।
 
पीसीबी ने जोर देकर कहा कि कोई अधिक खर्च या कुप्रबंधन नहीं हुआ है क्योंकि चैंपियन्स ट्रॉफी पूरी तरह से आईसीसी द्वारा प्रबंधित की गई थी। 
 
राष्ट्रीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए पीसीबी ने चोटों और खेलने की अलग-अलग परिस्थितियों को जिम्मेदार ठहराया। पीसीबी ने लिखा, ‘‘महत्वपूर्ण लम्हों में प्रमुख खिलाड़ियों को चोटें लगी जिससे टीम का संतुलन और रणनीति प्रभावित हुई।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बल्लेबाजों को जमने में थोड़ा समय लगा, अजिंक्य रहाणे ने रिंकू सिंह को 8वें नंबर पर भेजने के बाद दिया यह बयान