सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. krunal pandya vs hardik pandya royal challengers bengaluru vs mumbai indians match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 (13:27 IST)

अपने भाई की टीम के खिलाफ आखिरी ओवर में 3 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या को कप्तान से मिली शाबाशी

mumbai indians vs royal challengers bengaluru
RCB vs MI : मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। इस बड़े स्कोर वाले मैच में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने सोमवार को यहां विराट कोहली (67) और पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 9 विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की।
 
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए पाटीदार ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ हमारे गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है। यह पुरस्कार (प्लेयर ऑफ द मैच) पूरी गेंदबाजी इकाई को जाता है।



उन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘क्रुणाल ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी थी वह शानदार था। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी टीम के खिलाफ ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका में वनडे Tri Series में भारत की कमान संभालेगी हरमनप्रीत