13 दिनों के भीतर 5 मैच खेलेगी RCB, इस तरह खिलाड़ियों की थकान मिटाएगा मैनेजमेंट
RCB vs GT : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के Director of Cricket मो बोबट (Mo Bobat) ने कहा कि वह खिलाड़ियों को ट्रेवल के पहले व्यस्त दिनों के लिए तरोताजा रखने की कोशिश कर रहे हैं जिससे कि टीम उन महत्वपूर्ण मुकाबलों में अपना बेस्ट दे सके। RCB (Royal Challengers Bengaluru) ने IPL के पहले पखवाड़े में सिर्फ 2 मैच खेले हैं लेकिन मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के खिलाफ उनके चौथे मैच से उनके लिए यात्रा का व्यस्त कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
बोबट ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मुझे लगता है कि आपको जो कार्यक्रम दिया गया है उसके अनुसार ही काम करना होता है। हम निश्चित रूप से उन शुरुआती कुछ मैच पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं जिससे कि अपनी टीम को प्रेरित कर सकें। इसलिए हम इसका उपयोग टीम को प्रेरित करने के लिए करते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह कोई बड़ी समस्या है।
RCB को 13 दिन के भीतर मुंबई इंडियंस (विरोधी के मैदान), दिल्ली कैपिटल्स (घरेलू मैदान), राजस्थान रॉयल्स (विरोधी के मैदान पर) और पंजाब किंग्स (घरेलू मैदान पर) के खिलाफ 5 मैच खेलने होंगे।
बोबट ने कहा, मुझे लगता है कि कार्यक्रम के लिहाज से हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती शायद यात्रा है। हमने शुरुआती में काफी ब्रेक मिला। लेकिन बीच में बहुत व्यस्त कार्यक्रम है। मुझे लगता है कि इस मैच के बाद से हम 22 दिन में 7 मैच खेलेंगे और 7 दिन यात्रा करनी होगी। यह बहुत व्यस्त कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा, इसलिए मैं इस बात में अधिक दिलचस्पी रखता हूं कि हम उस अवधि के दौरान खिलाड़ियों को कैसे तरोताजा रखते हैं और जिस तरह से हम खेलना चाहते हैं, वैसा खेलते रहते हैं। बोबट ने उम्मीद जताई कि आरसीबी की गेंदबाजी इकाई एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में अच्छा प्रदर्शन करेगी जो एक ऐसा स्थान है जहां गेंदबाजों के लिए पारंपरिक रूप से रनों के प्रवाह को रोकना मुश्किल लगता है।
बोबट ने कहा कि गेंदबाजी में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी ने बहुत सारी फ़िक्र को कम कर दिया है।
उन्होंने कहा, वे दो बेहतरीन गेंदबाज हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं। उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है। यश दयाल का भी उल्लेख करना उचित है। मुझे लगता है कि तीन सदस्यीय तेज गेंदबाजी इकाई के रूप में, उन तीनों के पास उच्च स्तर की विविधता है।
बोबट ने कहा, हमें लगता है कि वे यहां जैसी कठिन और चुनौतीपूर्ण जगह पर गेंदबाजी करने के लिए उपयुक्त होंगे। इसलिए इस समय हम उनके प्रदर्शन से बहुत खुश हैं।
बोबट ने भुवनेश्वर और हेजलवुड की फिटनेस के स्तर पर भी खुशी व्यक्त किया। भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ RCB के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाए थे जबकि हेजलवुड को हीप और मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हाल के महीनों में काफी क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा था।