• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. RCB team 10 times balanced better than before says former player AB de Villiers
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 30 मार्च 2025 (14:21 IST)

ये RCB है कुछ अलग, AB de Viliers ने बेंगलुरु को बताया पिछले एडिशंस से 10 गुना बेहतर, Points Table होगी आसान

ये RCB है कुछ अलग, AB de Viliers ने बेंगलुरु को बताया पिछले एडिशंस से 10 गुना बेहतर, Points Table होगी आसान - RCB team 10 times balanced better than before says former player AB de Villiers
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की शानदार शुरूआत को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Viliers) का मानना है कि इस बार टीम पिछले सत्रों की तुलना में दस गुना बेहतर लग रही है और उम्दा शुरूआत से आगे उसका काम आसान हो जाएगा। रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी में आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक पर सत्रह साल बाद हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
 
आरसीबी के लिए खेल चुके डिविलियर्स ने अपने पॉडकास्ट ‘एबी डिविलियर्स 360’ में कहा ,‘‘ इस बार आरसीबी टीम का संतुलन पिछले सत्रों से दस गुना बेहतर है।’’
 


 
उन्होंने कहा ,‘‘ पिछले साल आईपीएल नीलामी के समय मैने कहा था कि आरसीबी को संतुलन की जरूरत है। यह गेंदबाजों, बल्लेबाजों या फील्डर्स को लेकर नहीं था। यह आईपीएल टीमों और विकल्पों में अच्छे संतुलन को लेकर था।’’
 
डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को देखा तो मुझे लगा कि वह नहीं खेल रहा है और फिर दूसरे मैच में वह टीम में था। आपको यही तो चाहिए। पहले मैच में (KKR के खिलाफ) वह टीम में नहीं था और दूसरे मैच में वह किसी और की जगह टीम में था। यही वह संतुलन और गहराई है जो टीम को चाहिए होती है ’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘RCB की यह टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ शुरूआत है। नतीजों के नजरिए से ही नहीं बल्कि टीम को देखकर भी। केकेआर (Kolkata Knight Riders) को उसके घर पर हराना और फिर चेन्नई को चेपॉक पर मात देना शानदार रहा। अब इससे आगे Points Table में राह आसान हो जाएगी।’’ (भाषा)