धोनी के पूर्व साथी वाटसन हुए उन्हें लेकर कंफ्यूज, RCB से मिली शर्मनाक हार की बताईं कई वजहें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रणनीति से हैरान आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन (Shane Watson) ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बल्लेबाजी क्रम में लगातार नीचे क्यो उतर रहे हैं। चेन्नई को आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने 50 रन से हराकर 17 साल बाद चेपॉक पर जीत दर्ज की।
धोनी 9वें नंबर पर उतरे और 16 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
जियोस्टार विशेषज्ञ वाटसन ने कहा , चेन्नई के प्रशंसक यही देखने आते हैं। धोनी ने 16 गेंद में 30 रन बनाए। मैं चाहूंगा कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आयें। उन्हें आर अश्विन से पहले आना चाइए था।
उन्होंने कहा , मैच उस समय जिस स्थिति में था, धोनी को 15 गेंद और खेलनी चाहिए थी। पिछले कुछ साल से उन्होंने लगातार दिखाया है कि वह अभी भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर सकते हैं। मेरा मानना है कि वह बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आकर अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करते।
उन्होंने आगे कहा , कुछ फैसले निराशाजनक थे मसलन राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का पारी का आगाज करना। रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अच्छा सलामी बल्लेबाज है लेकिन वह बाद में आ रहा है। रूतुराज ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के खिलाफ एक खराब शॉट खेला जो आम तौर पर वह नहीं करते हैं।
वाटसन ने कहा , सैम करन (Sam Curran) को पांचवें नंबर पर उतारना भी अजीब था। मैने उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते ही देखा है। अभी तक चेन्नई का टीम संयोजन सही नहीं बन सका है। उन्हें कुछ सामंजस्य बिठाने होंगे। (भाषा)