अपने ही घर में 17 साल बाद RCB से मिली शर्मनाक हार का CSK कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा
RCB vs CSK IPL 2025 : 17 साल बाद चेपॉक पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) के हाथों आईपीएल मैच में मिली पराजय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने खराब फील्डिंग पर हार का ठीकरा फोड़ा। चेन्नई ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को 3 जीवनदान दिए जिन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम को 7 विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया। चेन्नई को 50 रन से पराजय का सामना करना पड़ा और 2008 के बाद अपने मैदान पर आरसीबी के हाथों उसकी यह पहली हार है।
गायकवाड़ ने हार के बाद कहा , मुझे अभी भी लगता है कि इस मैदान पर 170 का स्कोर सही था। यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। खराब क्षेत्ररक्षण के कारण हमने मैच गंवाया। अगर आप 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते तो कुछ समय और होता लेकिन 20 रन फालतू देने से पावरप्ले में अलग तरीके से खेलना होता है जो हम नहीं खेल पाए।
उन्होंने कहा , हमने कैच टपकाए और उनके बल्लेबाज चौके छक्के लगाते रहे। उनकी रनगति आखिरी ओवर तक धीमी नहीं हुई। हमें लगता है कि फील्डिंग पर हमें काफी मेहनत करनी होगी।
वहीं 51 रन की पारी से प्लेयर आफ द मैच भी चुने गए पाटीदार ने कहा , इस मैदान पर यह अच्छा स्कोर था क्योंकि चौके छक्के लगाना आसान नहीं था।
चेपॉक पर 17 साल बाद मिली जीत पर उन्होंने कहा , यहां जीतना हमेशा खास होता है क्योंकि चेन्नई के प्रशंसक जिस तरह से अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते हैं। (भाषा)