• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bengaluru posts massive total against Chennai Super Kings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 29 मार्च 2025 (00:23 IST)

रजत और विराट ने बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ 200 के करीब पहुंचाया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 197 रनों का लक्ष्य

रजत और विराट ने बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ 200 के करीब पहुंचाया - Royal Challengers Bengaluru posts massive total against Chennai Super Kings
RCBvsCSK कप्तान रजत पाटीदार (51), फिल सॉल्ट (32), विराट कोहली (31) और टिम डेविड (नाबाद 22) रनों की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य दिया।

आज यहां चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए फिल सॉल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। पांचवें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने फिल सॉल्ट को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया। फिल सॉल्ट ने 16 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (32) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पड़िक्कल (27) को आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बना लिया। 13वें ओवर में नूर अहमद ने विराट कोहली कोआउट कर आरसीबी को तीसरा झटका दिया।
विराट कोहली ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (31) रन बनाये। लियम लिविंगस्टन (10), जितेश शर्मा (12) रन बनाकरअ आउट हुये। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 19वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पतिराना ने आउट किया। इसी ओवर में क्रुणाल पंड्या (शून्य) को पतिराना ने अपना दूसरा शिकार बनाया। टिम डेविड ने आठ गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 22) रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड ने 20वें ओवर में एस करण की गेंद पर लगातार छक्के लगाते हुए टीम को स्कोर को सात विकेट पर 196 रन पर पहुंचा दिया।चेन्नई सुपर की किंग्स की ओर से नूर अहमद ने तीन, मतीशा पतिराना ने दो विकेट लिये। आर अश्विन और खलील अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
ये भी पढ़ें
महेंद्र सिंह धोनी की कमाल की स्टंपिंग, साल्ट पर रगड़ा नमक (Video)