विराट कोहली ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए (31) रन बनाये। लियम लिविंगस्टन (10), जितेश शर्मा (12) रन बनाकरअ आउट हुये। कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुए (51) रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें 19वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पतिराना ने आउट किया। इसी ओवर में क्रुणाल पंड्या (शून्य) को पतिराना ने अपना दूसरा शिकार बनाया। टिम डेविड ने आठ गेंदों में तीन छक्के और एक चौका लगाते हुए (नाबाद 22) रनों की विस्फोटक पारी खेली। डेविड ने 20वें ओवर में एस करण की गेंद पर लगातार छक्के लगाते हुए टीम को स्कोर को सात विकेट पर 196 रन पर पहुंचा दिया।चेन्नई सुपर की किंग्स की ओर से नूर अहमद ने तीन, मतीशा पतिराना ने दो विकेट लिये। आर अश्विन और खलील अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।Innings Break ‼
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Solid show with the bat by @RCBTweets
They put up a target of for #CSK
Which way is this one going?
Scorecard https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/ZUtXTDeSDi