शुक्रवार, 28 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shardul Thakur fortune takes a u turn for good in IPL 2025
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (17:26 IST)

IPL 2025 नीलामी में नहीं बिकने वाले शार्दुल ठाकुर के सिर पर पर्पल कैप

IPL 2025 नीलामी में नहीं बिकने वाले शार्दुल ठाकुर के सिर पर पर्पल कैप - Shardul Thakur fortune takes a u turn for good in IPL 2025
शार्दुल ठाकुर को आईपीएल की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। लेकिन किस्मत ने उन्हें जैसे ही दूसरा मौका दिया उन्होंने लपक लिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने उन्हें चोटिल मोहसिन खान के स्थान पर टीम में शामिल किया। फ्रेंचाइजी ने ठाकुर को दो करोड रुपए के आधार मूल्य में अपनी टीम से जोड़ा था।

हैदराबाद के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर ना सिर्फ मैन ऑफ द मैच पाया बल्कि उन्होंने 100 विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज गई।पांव की सर्जरी के बाद वापसी करने पर ठाकुर ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में नौ मैचों में 505 रन बनाए और 35 विकेट लिए थे। आईपीएल नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद ठाकुर ने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए एसेक्स के साथ अनुबंध किया था।पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मोहसिन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी। वह इसके बाद लखनऊ की टीम के शिविर में शामिल हो गए थे।
दिसंबर 2023 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना 11वां और पिछला टेस्ट खेलने वाले शारदुल किसी भी प्रारुप में भारत की मौजूदा योजनाओं का हिस्सा नहीं है।अगर ऐसा ही प्रदर्शन वह दोहराते रहे तो हो सकता है उनको किस्मत आईपीएल के बाद टीम इंडिया में भी दुबारा मौका दे दे।