• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. if i become head coach i will make rohit sharma run 20 kms, yograj singh statement
Last Updated : शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (14:09 IST)

'रोहित शर्मा को 20 किमी दौडाऊंगा' IPL के बीच युवराज के पिता योगराज सिंह का बड़ा बयान, हेड कोच बनने की कही बात

'रोहित शर्मा को 20 किमी दौडाऊंगा' IPL के बीच युवराज के पिता योगराज सिंह का बड़ा बयान, हेड कोच बनने की कही बात - if i become head coach i will make rohit sharma run 20 kms, yograj singh statement
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yograj Singh) अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। पहले वे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर भी टिपण्णी कर चुके हैं, अब एक बार फिर उनके बयान ने खेल जगत में सनसनी मचा दी है। इस बार उनका बयान कप्तान रोहित शर्मा को लेकर आया है। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से पहले दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म खराब चल रहा है, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी दोनों कुछ कमाल नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बुरी हार मिली थी।


इसके बाद फैंस दोनों के रिटायरमेंट की मांग उठाने लगे थे, उसी पर चर्चा करते हुए योगराज सिंह ने सीनियर खिलाड़ियों को डिफेंड किया और कहा "अगर मैं भारतीय टीम का कोच बनता हूं तो इन्हीं खिलाड़ियों को लेकर टीम को सालों तक के लिए अजेय बना दूंगा और रोहित शर्मा को 20 किमी दौडाऊंगा।"


 
तरुवर कोहली के "फाइंड अ वे" पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए, उन्होंने आगे कहा "लोग हमेशा उन्हें बाहर करने के लिए तैयार रहते हैं, कहते हैं रोहित शर्मा को बाहर करें या कोहली को बाहर करें, लेकिन क्यों? वे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं। मैं उनके साथ अपने बच्चों की तरह व्यवहार करूँगा और उनसे कहूँगा, 'मैं तुम्हारे साथ हूँ।' मैं उनसे कहूँगा, चलो रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, या मैं रोहित को 20 किमी दौड़ाऊँगा। कोई भी ऐसा नहीं करता। ये खिलाड़ी हीरे हैं। आप उन्हें बाहर नहीं कर सकते। मैं उनके पिता की तरह बनूँगा। मैं कभी भी युवराज और दूसरों के बीच अंतर नहीं करता, यहां तक कि धोनी के साथ भी नहीं। लेकिन जो बात गलत है, वह गलत ही है।
 
बता दें कि युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें
निकोलस पुरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है: मार्श