• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni lightning quick stumping sends Phil salt packing
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 29 मार्च 2025 (00:24 IST)

महेंद्र सिंह धोनी की कमाल की स्टंपिंग, साल्ट पर रगड़ा नमक (Video)

IPL
RCBvsCSK महेंद्र सिंह धोनी की एक और कमाल की स्टंपिग ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को आशचर्यचकित कर दिया। नूर अहमद की गेंद पर जब महेंद्र सिंह धोनी ने गिल्लियां उड़ाई तो ऐसा लगा कि साल्ट क्रीज में है।लेकिन तीसरे अंपायर की जब मदद ली गयी तो रीप्ले में दिखा कि साल्ट का पैर रेखा पर तो था लेकिन थोड़ा सा ही उपर था। इतना महेंद्र सिंह धोनी के लिए गिल्लियां उड़ाने के लिए काफी था।

इससे पहले फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन और देवदत्त पड्डिकल ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आरसीबी को शानदार शुरूआत दी । विराट कोहली हालांकि संघर्ष करते दिखे और 30 गेंद में 31 रन ही बना सके ।