सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. jasprit bumrah returns to mumbai indians against royal challengers bengaluru match rcb vs mi
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (12:18 IST)

जसप्रीत बुमराह के आते से ही डबल हुआ मुंबई इंडियंस का कॉन्फिडेंस, RCB फैंस में डर का माहौल [VIDEO]

बुमराह ने मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन में पूरे दमखम से गेंदबाजी की

RCB vs MI IPL 2025
RCB vs MI IPL 2025 : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अभ्यास सत्र में पूरे दम-खम के साथ गेंदबाजी की। बुमराह इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। पीट की चोट से उबर कर वह लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
 
उनके मैदान पर आते ही मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। इस तेज गेंदबाज ने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ वार्मअप किया और फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजों को परेशान किया।

देश भर में लाखों प्रशंसकों को भी सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ मैच के लिए उनकी मौजूदगी की खबर से खुशी हुई होगी। इसकी पुष्टि रविवार को मुख्य कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने की।
 
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की अगुवाई करने के साथ बुमराह से अब जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने की उम्मीद होगी।
 
इंग्लैंड के अहम दौरे से पहले बुमराह आईपीएल में अपनी फिटनेस का स्तर परखने के लिए उत्सुक होंगे और अगले कुछ हफ्तों के दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अधिकारी भी उनके कार्यभार पर भी नजर रखेंगे।

बुमराह ने टीम के साथी और बाएं हाथ के स्पिनर मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) की नकल करने के बाद दो छोटे-छोटे सत्र में गेंदबाजी की।
 
प्रशंसक उनके और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच रोमांचक मुकाबले का इंतजार करेंगे। कोहली टीम के अभ्यास सत्र में नहीं दिखे लेकिन उनका मैच खेलना लगभग तय है।  (भाषा)

ये भी पढ़ें
किसी भी टीम को झुका सकती है मुंबई इंडियंस, मुख्य कोच महेला जयवर्धने का दावा