सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Mumbai Indians have the ability to beat any team says Mahela Jayawardene
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (13:14 IST)

किसी भी टीम को झुका सकती है मुंबई इंडियंस, मुख्य कोच महेला जयवर्धने का दावा

Mumbai Indians
मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने रविवार को कहा कि मुंबई इंडियंस में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है लेकिन उसे सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने और आक्रामक होने की जरूरत है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होने वाले IPL मुकाबले की पूर्व संध्या पर जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास शीर्ष पर ज्यादा बल्लेबाज नहीं हैं, लेकिन उनके पास जो अनुभव है, वह उन्हें दूसरों से अलग करता है।
 
आईपीएल में हमेशा से धीमी शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस चार मैचों में तीन हार के बाद फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है लेकिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी से उसे अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद है। जयवर्धने ने ट्रेनिंग से पहले मीडिया से कहा, ‘‘हमारे पास मध्य क्रम में सूर्यकुमार यादव, तिलक और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो हमारे लिए ‘लग्जरी’ हैं। शायद हमारे पास जो अनुभव है, वह कुछ अन्य टीमों के पास नहीं है। ’’


 
उन्होंने कहा, ‘‘हम शीर्ष क्रम में इतने अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। हमारे पास शीर्ष क्रम में और साथ ही लाइनअप में बहुत से कैप्ड खिलाड़ी हैं। ’’ जयवर्धने ने कहा कि मुंबई इंडियंस (MI) को अपने दृष्टिकोण में आक्रामक ​​होने की जरूरत है जैसा कि उन्होंने पिछले सप्ताह कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेल दिखाया था।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कई परिस्थितियों में किसी भी टीम को हराने की क्षमता है। हमें बस कुछ मामलों में थोड़ा और आक्रामक और ‘क्लिनिकल’ होने की जरूरत है। मैं इसे सिर्फ बल्लेबाजी पर नहीं डाल रहा हूं क्योंकि गेंदबाजी में भी हम चीजों को थोड़ा बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकते थे। ’’  (भाषा)