पिता बनने के बाद केएल राहुल ने की शानदार वापसी, चेन्नई को घर पर पहली जीत के लिए चाहिए 184 रन
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए दिया 184 रन का लक्ष्य
DC vs CSK IPL 2025 : केश राहुल ने आक्रमण और संयम का शानदार मिश्रण दिखाते हुए 51 गेंद में 77 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 183 रन बनाए। राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े।
ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए लेकिन बाद मथीश पथिराना ( 31 रन पर एक विकट ) ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को और बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद दिल्ली को पहले ओवर में उस समय बड़ा झटका लगा जब स्कोरबोर्ड पर खाता खुलने से पहले खलील अहमद (25 रन पर दो विकेट) ने पहले ओवर में आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क को चलता कर दिया।
विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने हालांकि दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी (बिना किसी सफलता के 50 रन) के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोरते हुए आक्रामक तेवर दिखाए। राहुल त्रिपाठी की जगह टीम में आये चौधरी लाइन-लेंथ से सामंजस्य बिठाने के लिए जूझते दिखे।
राहुल ने दूसरे छोर से खलील के खिलाफ अपनी पारी का पहला छक्का लगाया जिससे दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 51 रन बना लिये।
पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आये रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) ने पोरेल की 20 गेंद में 33 रन की पारी को खत्म किया।
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर आते ही छक्के के साथ खाता खोला। वह भी हालांकि पोरेल की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और 11वें ओवर में नूर अहमद (36 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। अक्षर के आउट होने से पहले राहुल ने इस गेंदबाज के खिलाफ छक्का जड़ा था।
उन्होंने जडेजा के खिलाफ अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाने के बाद 13वें ओवर मे पथिराना के खिलाफ एक रन लेकर 33 गेंद में आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक पूरा किया।
राहुल को इसके बाद समीर रिजवी (15 गेंद में 20 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 56 रन जोड़े। इस साझेदारी को खलील ने जडेजा के हाथों रिजवी को कैच कराकर तोड़ा।
स्टब्स ने 19वें ओवर में चौधरी के खिलाफ छक्का और चौका लगाया जबकि पथिराना ने आखिरी ओवर में राहुल को आउट किया। आशुतोष शर्मा (एक) जडेजा के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। (भाषा)