शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. memes on digvesh rathi, fined second time for notebook celebration lsg vs mi
Last Updated : शनिवार, 5 अप्रैल 2025 (16:47 IST)

30 लाख के इन्वेस्टमेंट में बैक टू बैक घाटा, BCCI के सजा देने के बाद भी नहीं सुधरे दिग्वेश राठी, बने मीम्स

shane watson on digvesh rathi hindi news
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) को एक बड़े ही रोमांचक मैच में हरा तो दिया लेकिन ऋषभ पंत पर धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के लिए 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। किसी भी गेंदबाजी टीम के लिए 20 ओवर पूरे करने का निर्धारित समय 90 मिनट है। लखनऊ की टीम निर्धारित समय से एक ओवर पीछे चल रही थी। साथ ही सजा मिली मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) को जिन्हें BCCI का भी डर नहीं। दिग्वेश का सुनील नारायण (Sunil Narine) जैसा रन अप और केसरिक विलयम्स (Kesrick Williams) जैसा सेलिब्रेशन है और पिछली बार 'Notebook' सेलिब्रेशन के लिए उनकी 25% फीस काटी गई थी और 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया था जब उन्होंने पंजाब के प्रियांश आर्य को आउट कर जश्न मनाया था।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ भी उन्होंने नमन धीर जो कि बड़ी अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, उन्हें आउट करके राठी ने एक बार फिर वैसा ही सेलिब्रेशन किया और BCCI ने फिर उन्हें सजा देते हुए उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस काटी 2 डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए। आपको बता दें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस मिस्ट्री स्पिनर को 30 लाख रूपए के बेस प्राइस में ख़रीदा था। जब दूसरी बार भी उन्हें उसी हरकत के लिए सजा मिली तो फैंस ने मजेदार मीम्स बनाए।




मुंबई के सामने जहां लखनऊ (Lucknow Super Giants) के सभी गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 के पार था, दिग्वेश ने 4 ओवर में सिर्फ 21 देकर खूंखार दिख रहे बल्लेबाज, Naman Dhir : 46 (24) को आउट किया और उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।


मैच के बाद ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए संजय बांगड़ ने कहा "दिग्वेश राठी सतह का बहुत अच्छा उपयोग कर रहे थे, वे सतह पर गेंदबाजी कर रहे थे,"उन्होंने वास्तव में फुलर लेंथ में कुछ भी करने की कोशिश नहीं की। यह उनकी ताकत रही है। उनके पास Skill Set के साथ-साथ एक शानदार स्वभाव भी है। वह सिर्फ गेंद को कोण पर नहीं मार रहे हैं। वह बल्लेबाजों को थोड़ा संदेह दे सकते हैं कि वह शायद इसे दूर भी ले जाएंगे। इसलिए, कुल मिलाकर, LSG प्रबंधन द्वारा एक शानदार प्लेयर ख़रीदा गया है।"
 
दिगवेश राठी को दिल्ली प्रीमियर लीग में देखा गया था, जहां वे 10 मैचों में 14 विकेट लेकर चौथे स्थान पर रहा। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.83 था।


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने भी की दिग्वेश राठी की तारीफ 
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वाटसन ने कहा, ‘‘ दिग्वेश की विशेषता यह है कि वह अपने खेल को सरल बनाए रखते हैं। वह अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी जैसे कि कैरम बॉल और ऑफ ब्रेक का उपयोग करते हैं। उनका अपनी लेंथ पर बहुत अच्छा नियंत्रण है जिससे वह खतरनाक गेंदबाज बन जाता है। जब आपका अपनी लेंथ पर नियंत्रण रहता है तो बल्लेबाजों के लिए आगे बढ़कर खेलना या बैक फुट पर जाना मुश्किल हो जाता है।’’