गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Gavaskar praised Rohit's innings, said positive sign before T20 World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 18 मई 2024 (18:36 IST)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत

गावस्कर ने रोहित की पारी की तारीफ की, कहा टी20 विश्व कप से पहले सकारात्मक संकेत

Sunil Gavaskar
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma : मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा देर से फॉर्म में लौटे लेकिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहला उनका फॉर्म में आना उनके और भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।
 
आईपीएल के इस सत्र के पहले चरण में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ नाबाद 105 रन बनाने वाले रोहित सात में से चार मैचों में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने हालांकि आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ 38 गेंद में 68 रन बनाए।
 
गावस्कर ने स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव पर कहा ,‘‘ यह देखकर अच्छा लगा। मुंबई इंडियंस तो अब क्वालीफाई नहीं कर सकती लेकिन 15 दिन बाद टी20 विश्व कप में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को इस तरह बल्लेबाजी करते देखकर अच्छा लगा।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ आप यही चाहते हैं। रोहित शर्मा से अच्छी शुरूआत की दरकार होती है ताकि निचले दर्जे के बल्लेबाज आकर फिनिशर की भूमिका निभा सकें।’’ (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)