मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत के बाद भी BCCI ने RCB के कप्तान रजत पाटीदार पर ठोका जुर्माना
RCB vs MI IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) पर यहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने सोमवार को खेला गया यह मैच 12 रन से जीता था। पाटीदार ने 32 गेंद पर 64 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
आईपीएल की मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, आईपीएल की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.2 के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था और इसलिए पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
आरसीबी की टीम अभी छह अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। उसका अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ होगा। (भाषा)