एक समय इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नयार (Karun Nair) काफी वक्त से नेशनल टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303* रन बनाने के बाद वे अगले कुछ टेस्ट में फ्लॉप रहे थे इसलिए उन्हें टीम से ड्राप कर दिया था, उसके बाद वे स्ट्रगल करते रहे, 2022 में उन्होंने एक ट्वीट भी किया था 'डिअर क्रिकेट प्लीज मुझे एक बार मौका दो" (Dear Cricket, Give me One more chance) करुण ने यह ट्वीट बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम घोषित होने के बाद किया था लेकिन वे हार नहीं माने और उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में एक के बाद एक कमाल का प्रदर्शन देकर IPL में टीम को खुद को शामिल करने के लिए मजबूर कर दिया और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल दिखा दिया कि उनमें कितनी काबिलियत और रन बनाने की कितनी भूख है।
उन्होंने मुंबई के खिलाफ 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से सिर्फ 40 गेंदों में 89 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की खूब धुनाई की। आखिरी बार बुमराह की इतनी धुनाई 2016 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने की थी। उन्हें इम्पैक्ट सब के रूप में भेजा गया था और आते ही उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया था। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी। 11.3 ओवर में उनकी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम का स्कोर 2 विकेटों पर 135 था, लग रहा था आराम से दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस कोई द्वारा दिए गए 206 रनों का टारगेट पूरा कर लेगी लेकिन उन्हें अगली गेंद पर मिचेल सेंटनर ने अपना शिकार बनाया और उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स का बैटिंग कोलैप्स शुरू हो गया और दिल्ली कुछ ही रनों से दूर रह गई लेकिन मुंबई की जीत के जितने चर्चे हुए उतने ही चर्चे हुए करुण नायर के भी जिन्होंने पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था।
नायर ने पिछले सीजन में विदर्भ के लिए खेलते हुए 9 शतक जड़े थे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन ताबड़तोड़ रहा था। करुण ने 8 इनिंग में 389.50 की औसत से से 779 रन बनाए थे जिसमे 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल थे। वे सिर्फ 2 ही बार आउट हुए (112*, 44*, 163*, 111*, 112, 122*, 88* और 27) रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 9 मैचों में 53.93 की औसत से 863 रन बनाए थे, जिसकी मदद से विदर्भ तीसरी बार चैंपियन बनने में सफल रहा।
आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख में अपना हिस्सा बनाया और देखिए, पहली ही पारी में उन्होंने दिखा दिया कि क्रिकेट को उन्हें आखिर क्यों मौका देना चाहिए। आईपीएल में लगभग 3 साल बाद खेले करुण की यह 7 साल बाद IPL Fifty थी। उन्होंने इसके पहले मैच 2022 में राजस्थान के लिए कोलकाता के खिलाफ खेला था।
IPL में 1 ओवर में बुमराह के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
26- पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स), 2022
20- ड्वेन ब्रावो (चेन्नई सुपर किंग्स), 2018
18- करुण नायर(दिल्ली कैपिटल्स), 2025*
17- फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स), 2021
पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक रन
78 (24)- जेक फ्रेजर-मैकगर्क vs मुंबई इंडियंस, 2024
50 (20)- जेक फ्रेजर-मैकगर्क vs राजस्थान रॉयल्स, , 2024
50 (22)- करुण नायर vs मुंबई इंडियंस, 2025*
IPL मैच में बुमराह के खिलाफ सर्वाधिक रन (भारतीय खिलाड़ी)
27 (16) - शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद), 2016
26 (9) - करुण नायर (दिल्ली कैपिटल्स), 2025*
25 (11) - राहुल त्रिपाठी (कोलकाता नाइट राइडर्स), 2021
25 (9) - ऋद्धिमान साहा (गुजरात टाइटन्स), 2022
23 (12) - विराट कोहली (RCB), 2015
मानसिक रूप से मैं तैयार था, बस मौके का इंतजार था
टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ चुके करूण ने मैच के बाद मीडिया से कहा ,ईमानदारी से कहूं तो मुझे आईपीएल पहले खेल चुका होने के कारण आत्मविश्वास था। मुझे पता था कि कैसे खेलना है । मेरे लिये कुछ नया नहीं था।
उन्होंने कहा ,मेरे दिमाग में तैयारी पूरी थी। बस मौके का इंतजार था। कुछ गेंद खेलकर फिर लय में आने की बात थी।
वर्ष 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे करूण ने पावरप्ले के दौरान पारंपरिक शॉट्स खेलने के बारे में कहा , मैं खुद से यही कह रहा था कि खुद को समय दो, आम शॉट खेलो और उसके बाद तेजी से खेल सकते हो। सब कुछ वैसे ही हुआ लेकिन अगर टीम जीत जाती तो अधिक खुशी होती ।
पिछले 4 मैचों में मौका नहीं मिलने के बावजूद उन्हें यकीन था कि उन्हें मौका मिलेगा और इसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार थे।
उन्होंने कहा , फाफ (डु प्लेसी) नहीं खेल रहे थे । हमें पता था कि अगर कोई खिलाड़ी बाहर होता है तो उसकी जगह कौन खेलेगा। मानसिक तौर पर मैं तैयार था । मेरा आत्मविश्वास बढा है और मुझे पता है कि मैं खेलने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं।