गजब बेइज्जती है यार! पाकिस्तान लीग में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को मिला हेयर ड्रायर, लोगों ने कहा अगली बार आटा देना
पाकिस्तान का क्रिकेट बोर्ड कोई भी सीजन हो हर दिन चर्चा में ही रहता है, कभी अपनी बेवकूफाना हरकत के लिए तो कभी अजीबोगरीब स्टेटमेंट के लिए। जब आप सोचते हैं कि आपने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अच्छी तरह समझ लिया है, तभी यह बोर्ड कुछ ऐसी हरकत कर बैठता है कि फैंस अपने आप को इसे सोशल मीडिया पर ट्रोल करने से नहीं रोक पाते। आपको पहले यह बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 11 अप्रैल को शुरू हो गई है, इसका तीसरा मैच, कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया जहां इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स विंस (James Vince) ने 235 जैसे महान स्कोर के टारगेट का पीछा करते हुए 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 गेंदों में 101 रन बनाकर अपनी टीम कराची किंग्स (Karachi Kings) को जीत दिलाने में मदद की, लेकिन मैच के बाद इस मैन ऑफ द मैच को इनकी फ्रैंचाइज़ी ने ताबड़तोड़ पारी के लिए,
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 'Most Reliable Player of The Game' के नाम पर हेयर ड्रायर (Hair Dryer) गिफ्ट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कराची किंग्स ने ही डाला है, यह वीडियो खूब वायरल हुआ और लोगों ने PSL (Pakistan Super League) को खूब ट्रोल भी किया।
हालांकि PSL मैनेजमेंट द्वारा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का गिफ्ट 5 लाख रूपए ही था लेकिन फ्रैंचाइज़ी के द्वारा अपने खिलाड़ी को, जिसने पाकिस्तान सुपर लीग के का सबसे बड़ा चेस पुल ऑफ किया, उसे गिफ्ट में हेयर ड्रायर देते देखना लोगों को किसी प्रैंक से कम नहीं लगा, लोगों ने इसे ट्रोल कर अलग अलग सजेशन भी दिए कि अगली बार शैम्पू या शावर जेल, मिल्टन का लंच बॉक्स या आटा दे देना।
इस लीग के फैंस हमेशा इसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से कम्पेयर करते आए हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल में डेविड वार्नर (David Warner) और केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे अनसोल्ड प्लेयर ही इस लीग में खेल रहे हैं। कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) ने तो आईपीएल में खेलने के लिए इस लीग से अपना नाम ही वापस ले लिया, वे मुंबई इंडियंस में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में आए हैं, जिसके बाद गुस्साए हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनपर एक साल का बैन ठोक डाला।
यह पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां एडिशन है, इसमें कुल 34 मैच खेले जाएंगे, इसका फाइनल 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा। पीएसएल में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 13 मई को क्वालीफायर एक सहित 11 मैच होंगे। कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम प्रत्येक पांच पांच मैचों की मेजबानी करेंगे।