विराट कोहली ने मैच के बीच चेक करवाई अपनी हार्टबीट, टेंशन में आए फैंस [VIDEO]
रविवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान (Rajasthan Royals) और बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेले गए एक हाई वोल्टेज मैच में RCB ने RR को 9 विकेटों से हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत हांसिल की। इस मैच में अहम भूमिका निभाई चेस मास्टर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जिन्होंने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 62 रन जड़े। इस दौरान वे टी20 में 100 अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले एशियाई भी बने, इस से पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर कर चुके हैं। डेविड ने नाम इस फॉर्मेट में 108 अर्द्धशतक हैं।
विराट कोहली ने इस मैच में सभी का दिल और साथ में मैच भी जीता लेकिन फैंस की टेंशन जब बढ़ी जब विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान विकेट कीपर संजू सेमसन (Sanju Samson) से अपने दिल की धड़कन चेक करवाई।
दरअसल यह मामला है 15वें ओवर का जब वनिंदू हसारंगा बोलिंग कर रहे थे। कोहली ने पहली गेंद पर सिंगल लिया, उनके साथ खेल रहे देवदत्त पडीक्कल ने दूसरी गेंद पर सिंगल लिया, तीसरी गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ा लेकिन जब चौथी गेंद पर वे जयपुर की हीट में 2 रन दौड़कर वापस स्ट्राइकर एण्ड पर आए, उन्होंने संजू सेमसन से अपनी हार्टबीट चेक करने को कही, फिर संजू ने उनके सीने पर हाथ चेक किया। उनकी यह बात स्टंप माइक में कैच हुई। कोहली ने सेमसन से कहा "हार्टबीट चेक करना" संजू ने चेक कर कहा "ठीक है"
जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो क्रिकेट फैंस टेंशन में आ गए और आए भी क्यों न? विराट कोहली भारत ही नहीं इस दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं, उनकी इनिंग के ज्यादातर रन विकेट के बीच दौड़कर ही आते हैं और जब ऐसा खिलाड़ी मैच के बीच अपनी हार्टबीट चेक करवाने कहे तो भारतीय फैंस का फ़िक्र करना जायज़ है।
इस आईपीएल में भी तेजी से आगे बढ़ रहे विराट
विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, उन्होंने गेम इस लेवल पर सेट किया हुआ है कि वे हर दूसरे मैच में रिकॉर्ड तोड़ते या बनाते रहते हैं। विराट टी20 क्रिकेट में 100 अर्द्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय तो बन ही गए हैं लेकिन इसी के साथ उन्होंने इस आईपीएल में 200 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। बेंगलुरु के लिए खेले गए 6 मैचों में उन्होंने अब एक 62.00 की औसत से 248 रन बनाए हैं जिसमे 3 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। ऑरेंज कैप की रेस में वे इस वक्त 5वें नंबर पर हैं।