बेंगलुरु ने टॉस जीतकर राजस्थान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video)
RCBvsRR रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 28वें मुकाबले में टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।आज यहां आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पाटीदार ने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है।
वहीं आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हम गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं।आज टीम में फारूकी की जगह पर हसरंगा की वापसी हुई है।
(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:- राजस्थान रॉयल्स एकादश: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ़्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे / कुमार कार्तिकेय और संदीप शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एकादश: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा।