बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Axar Patel fined Rs 12 lakh Delhi Capitals vs Mumbai Indians
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (12:24 IST)

अक्षर पटेल को लगा झटका, मैच भी नहीं जीता और 12 लाख रुपए भी गंवाए

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

Delhi Capitals vs Mumbai Indians hindi news
DC vs MI IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों अपनी टीम की 12 रन की हार के दौरान धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) बनाए रखने के लिए 12 लाख  रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
 
मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इसके जवाब में 19 ओवर में 193 रन बनाकर आउट हो गई।



 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) पर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है।’’
 
विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यह आईपीएल की आचार संहिता (Code of Conduct) के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।’’ (भाषा) 

ये भी पढ़ें
जय शाह की अफगानिस्तान महिला क्रिकेटरों के लिए बड़ी पहल, BCCI, ECB और CA ने मिलाया हाथ