• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. This is surprising, they should have been given farewell from the field, Kumble said about Rohit and Virat
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 13 मई 2025 (17:41 IST)

यह हैरानी की बात है, उन्हें मैदान से विदाई मिलनी चाहिए थी, रोहित और विराट पर बोले कुंबले

Virat Kohli retirement hindi news
Virat Kohli Retirement : इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा के खामोशी से टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने पर भारत के पूर्व कप्तान और महान स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) को हैरानी हुई है जिनका मानना है कि इन दोनों सीनियर बल्लेबाजों को मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी। कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से विदा ली जिन्होंने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाए।
 
इससे पहले पिछले गुरुवार को रोहित (Rohit Sharma) ने पारंपरिक प्रारूप को अलविदा कहा था।
 
कुंबले ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ यह बड़ी हैरानी की बात है। दो महान खिलाड़ी कुछ दिन के अंतर पर ही विदा हो गए। मुझे ऐसा लगा नहीं था। मैं हैरान रह गया हूं। मुझे लगा था कि अभी तक कुछ साल और टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ अब वह सिर्फ एक दिवसीय प्रारूप खेलेगा। कोई खिलाड़ी खेद के साथ नहीं जाता और मुझे यकीन है कि उसने इस पर काफी विचार किया होगा। आखिर में यह उसका फैसला है।’’
 
भारत के लिए सर्वाधिक 619 टेस्ट विकेट लेने वाले कुंबले ने कहा कि इस दर्जे के खिलाड़ियों को प्रशंसकों के सामने विदा लेने का मौका मिलना चाहिए।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ ये काफी खामोशी से चले गए। हर खिलाड़ी को अपने हिसाब से विदा लेनी चाहिए लेकिन मैदान पर से। आर अश्विन के संन्यास के समय भी हमने यह बात कही थी। श्रृंखला के बीच में उसने संन्यास का ऐलान किया और आस्ट्रेलिया से भारत लौट आया।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि इन तीनों (रोहित, विराट और अश्विन) को मैदान से विदाई देनी चाहिये थी। मेरा मानना है कि अधिकारियों को इस पर सोचना चाहिए। मुझे पता है कि यह सोशल मीडिया का जमाना है और प्रशंसक अपने सामने उन्हें विदा होते देखना चाहते होंगे।’’
भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड का पांच टेस्ट का दौरा करना है और कुंबले ने कहा कि कोहली इस चुनौतीपूर्ण दौरे पर अहम भूमिका निभा सकते थे।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित संन्यास ले चुका है और काफी समय कप्तान रहा। विराट भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहा है और इन दोनों में से एक को उस दौरे पर रहना चाहिए था। इंग्लैंड दौरा कठिन होगा।’’
 


 
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने एक्स पर लिखा ,‘‘ बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई। आपकी विरासत हमेशा रहेगी। आपने मेरे जैसे कई क्रिकेटरों को प्रेरित किया और करते रहेंगे भैया।’’
 
उन्होंने लिखा ,‘‘ आपके बिना ड्रेसिंग रूम पहले जैसा नहीं रहेगा। हमेशा मेरा साथ देने और प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। शुभकामनाएं विराट भैया।’’
 
वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने लिखा ,‘‘ विराट ने जिस तरह से टेस्ट प्रारूप में कप्तानी की, उसे टीम में बदलाव लाने का श्रेय जाना चाहिए। वह आक्रामक खेलता है और टेस्ट प्रारूप में भी कहीं न कहीं उस आक्रामकता की जरूरत होती है।’ (भाषा) 

ये भी पढ़ें
रोहित और विराट की अनुपस्थिति से इंग्लैंड को काफी फायदा होगा, गिल कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे: मोईन