• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli told BCCI that he wants to take retirement from test cricket
Last Updated : शनिवार, 10 मई 2025 (13:29 IST)

विराट कोहली ने रोहित के बाद संन्यास लेने का बनाया मन, जानें BCCI ने क्या दिया जवाब

VIRAT KOHLI RETIREMENT HINDI NEWS
हालही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर भारतीय फैंस पचा नहीं पाए हैं और अब उनके साथी विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर आ गई है। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट (Test Cricket) से संन्यास लेने का मन बना लिया है और इस मामले पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बातचीत भी की, हालांकि BCCI के टॉप लेवल अधिकारी ने उन्हें इस विषय पर फिर से सोचने के लिए कहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड से 5 मैचों की महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलना है लेकिन अब विराट अपने इसी फैसले पर टिके रहने का अगर मन बनाते हैं तो भारतीय टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी। 36 वर्षीय विराट कोहली ने क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट, टी20 से रोहित शर्मा के साथ टी20 वर्ल्ड कप जितने के बाद संन्यास का ऐलान किया था। 

Virat Kohli

 
विराट (Virat Kohli) के इस फैसले को लेने के यह कारण हो सकते हैं : या तो वे कार्यभार कम कर अपना पूरा फोकस 2027 में खेले जाने वाले ODI वर्ल्ड कप पर करना चाहते हो, या फिर वे नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हो क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम ट्रांजीशन पीरियड में ही है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनका बल्ला चुप रहा था। विराट कोहली ने BGT 2024-25 में 9 पारियों में 23.74 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए थे। विराट कोहली लगातार एक ही ढंग में आउट हुए थे थे, 9 में से 8 पारियों में वे ऑफ स्टंप की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए थे। उसके पहले भी न्यूजीलैंड सीरीज में उनका टेस्ट में प्रदर्शन ख़ास नहीं था। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वे 3 मैचों में 15 की औसत से सिर्फ 93 रन बना पाए थे।
 
2011 से 2019 तक विराट का बल्ला खूब बोला और इस दौरान उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए। इस पीरियड में उनका एवरेज 54 का था और उन्होंने 27 सेंचुरी जड़ी थी लेकिन 2020 के बाद से कोहली ने 39 मैचों में सिर्फ 2028 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक शामिल है। 

 
 
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट करियर 
मैच : 123
इनिंग : 210
रन : 9230
HS : 254
एवरेज : 46.85
100 : 30
200 : 7
50 : 31
 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम के सामने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में श्रीलंका की मुश्किल चुनौती