• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Threat to bomb Holkar Stadium in Indore, threatening email sent to MPCA secretary
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 10 मई 2025 (12:11 IST)

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA सचिव को धमकी भरा ईमेल

Indore
India Pakistan Tensions : भारत पाकिस्तान तनाव के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम को बम से उड़ाने की चेतावनी मिली है, हालांकि पुलिस और बम स्क्वाड के जांच करने के बाद कुछ नहीं मिला। इसमें स्टेडियम के साथ ही एक हॉस्पिटल को भी उड़ाने की धमकी दी गई। मेल इंग्लिश में लिखा था। 'हम पाकिस्तान की स्लीपर सेल हैं, आपने 'ऑपरेशन सिंदूर' किया है, इस तरह का क्लेश न करें, वर्ना अच्छा नहीं होगा'। ईमेल में स्टेडियम-अस्पताल को उड़ाने की बात की है। इसके बाद क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई है, ईमेल की तकनीकी जांच भी शुरू हो चुकी है। 


 
धमकी मिलने के बाद एमपीसीए (Madhya Pradesh Cricket Association) सचिव ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्टेडियम में नहीं मिला कुछ संदिग्ध, एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज। साइबर टीम गहन जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया बोले- टेक्निकल तरीके से हो रही जांच। 
ये भी पढ़ें
India Pakistan war : जम्मू में पाकिस्तान की ओर से सिलसिलेवार संदिग्ध ड्रोन हमले, सायरन बजे