• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. MPL will start in Indore from May 27, women league will also start
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 9 मई 2025 (13:08 IST)

इंदौर में 27 मई से शुरू होगा MPL, महिला लीग भी शुरू

madhya pradesh cricket league hindi news
मध्यप्रदेश टी20 लीग का दूसरा सत्र 27 मई से शुरू होगा और पहली बार महिला लीग भी शुरू की जा रही है ।
 
मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के तत्वावधान में ग्वालियर डिविजन क्रिकेट संघ (जीडीसीए) द्वारा आयोजित एमपीएल में इस साल पुरूष वर्ग में दो नई टीमें बुंदेलखंड और चम्बल नजर आएंगी।
 
जीडीसीए उपाध्यक्ष महाआर्यमन राव सिंधिया ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ एमपीएल 27 मई से इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर शुरू होगी। इस बार महिला क्रिकेट लीग भी शुरू की जा रही है। इसमें तीन टीमें होंगी जिनमें से एक भोपाल से ह ।’’
 
पुरूष टीमें : ग्वालियर चीतास, भोपाल लेपर्डस, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जागुआर्स, इंदौर पिंक पैंथर्स, चम्बल घरियाल्स, बुंदेलखंड बुल्स।
 
महिला टीमें : चम्बल घड़ियाल्स, भोपाल वोल्व्स , बुंदेलखंड बुल्स।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
क्या BCCI ने डाला रोहित पर संन्यास लेने का दबाव? राजीव शुक्ला ने खुलकर की बात