• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 1 lakh piligrims reached kedarnath temple in 4 days, 24 hours ban on horses and mules
Last Updated : मंगलवार, 6 मई 2025 (08:11 IST)

4 दिन में 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन, क्यों लगी घोड़े खच्चरों के संचालन पर रोक?

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यात्रा के शुरुआती 4 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया।

kedarnath yatra
Kedarnath Yatra news in hindi : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विशेष रूप से केदारनाथ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के बाद से यात्रा के शुरुआती 4 दिनों में ही दर्शनार्थियों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच यात्रा के दौरान घोड़े खच्चरों के संचालन पर 24 घंटे की रोक लगा दि गई है। 
 
रुद्रप्रयाग जिले में 11,000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के कपाट दो मई को खुले थे और सबसे कठिन यात्रा होने के बावजूद पहले ही दिन से केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन ही केदारनाथ में करीब 31,000 श्रद्धालु भगवान शिव के धाम पहुंचे जबकि यात्रा के शुरुआती चार दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर एक लाख पांच हजार 879 तक पहुंच गया है। सोमवार को 26,180 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।
 
घोड़े-खच्चरों के संचालन पर 24 घंटे की रोक : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 2 दिन में 14 घोड़े-खच्चरों की संदिग्ध मौत होने के बाद सचिव पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इनके संचालन पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। मंगलवार को केंद्र सरकार और हरियाणा की टीमें केदारनाथ पहुंचकर जांच करेंगी।
 
इक्वाइन इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिलने के बाद 4 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच रिकॉर्ड 16,000 घोड़े-खच्चरों की जांच की गई। इनमें से 152 पशु सीरो सैंपलिंग में पॉजिटीव आए थे। आरटीपीसीआर रिपोर्ट में नेगेटिव आए थे। प्रथम दृष्टया मौतों का कारण कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन लग रहा है। हालांकि टीमों की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
edited by : Nrapendra Gupta