• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Itel A90 With Unisoc T7100 Chipset, 13-Megapixel Main Camera Launched in India
Last Modified: बुधवार, 14 मई 2025 (17:12 IST)

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

Intel
itel A90 Price in india : इंटेल ने हाल में एक सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपए से कम है। स्मार्टफोन का लुक iPhone की तरह है। फीचर्स की बात करें तो itel A90 स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। 
 
iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड वाला डिजाइन मिलेगा, जो नोटिफिकेशन पर दिखेगा। यह Unisoc T7100 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। Transsion Holdings के सब ब्रांड के इस बजट स्मार्टफोन में Aivana 2.0 एआई फीचर्स भी दिया गया है, जो यूजर्स के कई काम आसान बनाएंगे। कंपनी के मुताबिक  स्क्रीन टूट जाने पर यूजर्स के फोन का डिस्प्ले फ्री में बदला जाएगा।
 
कैसा है स्मार्टफोन का कैमरा 
इस फोन के बैक में 13MP का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 15W USB Type C चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें IP54 रेटिंग मिलती है, जो पानी के छींटों और धूल से फोन को बचाता है। यह Android 14 Go पर काम करता है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। 
 
इसे दो कलर ऑप्शन- व्हाइट और ब्लैक में पेश किया गया है। इस फोन के साथ कंपनी 100 दिनों तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है। itel A90 को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट- 4GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 128GB में पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6499 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 6,999 रुपए में आता है। फोन की रैम को वर्चुअली 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ लीडिंग रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।  Edited by: Sudhir Sharma