• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pak retired major adil raja claim pakistani army chief general asim munir behindpahalgam attack
Last Modified: शनिवार, 3 मई 2025 (17:53 IST)

पहलगाम हमला आर्मी चीफ आसिम मुनीर की साजिश, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर के दावे से खलबली

Terrorist attack in Pahalgam
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहलाने वाले आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और वहां के सेना प्रमुख असीम मुनीर की साजिश थी। पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री ऑफिसर आदिल राजा ने एक्स पोस्ट में यह दावा किया है। उन्हें ISI ने ऐसा करने से रोका था। उनका दावा है कि मुनीर ने अपने निजी हितों के लिए हमला करवाया।
कुर्सी के चक्कर में मासूमों का खून बहाया
आदिल राजा ने खुफिया सूत्रों के हवाले से दावा किया कि पहलगाम हमला जनरल आसिम मुनीर के आदेश पर हुआ। मुनीर ने जानबूझकर यह हमला करवाया ताकि उसके खिलाफ चल रहे मामलों को दबाया जा सके। एक कुर्सी के चक्कर में पहलगाम में मासूमों का खून बहाया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड यह बात कही
आदिल राजा के अनुसार मुनीर ने पहले विदेशी पाकिस्तानियों को बुलाकर भड़काऊ बयान दिए और फिर इस हमले को अंजाम दिया। सोशल मीडिया में उन्‍होंने लिखा कि जब मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं, तो लोग मुझे भारतीयों का एजेंट कहेंगे, लेकिन सच यही है कि पहलगाम हमला मुनीर के कहने पर हुआ। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑफ द रिकॉर्ड यह बात कही है।
मुनीर रह चुके हैं आईएसआई के चीफ
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकवादी संगठनों- लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन संबंध किसी से भी छिपे नहीं हैं। और जनरल असीम मुनीर भी आईएसआई के चीफ रह चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मुनीर का बयान इन आतंकवादी संगठनों को भड़काना था ताकि वे कश्मीर में निर्दोष लोगों को निशाना बनाएं। 2019 में पुलवामा अटैक के समय मुनीर आईएसआई के चीफ थे। इस हमले में भी उनकी भूमिका को लेकर सवाल उठे थे। पुलवामा के बाद ही भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।  इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
माता पिता ने COVID-19 महामारी के बाद से तीन बच्चों को रखा कैद, पलंग पर थे राक्षसों और गुड़ियाओं जैसे चित्र | Horror House