• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Major raped former PM Imran Khan in Pakistani jail
Last Modified: शनिवार, 3 मई 2025 (15:13 IST)

बड़ी खबर, पाकिस्तानी जेल में पूर्व PM इमरान खान के साथ मेजर ने किया कुकर्म!

Imran khan raped in Pakistan jail
Major raped former PM Imran Khan in Pakistani jail: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है, दूसरी ओर, पाकिस्तान से एक बहुत ही वीभत्स खबर आ रही है। आरोप है कि जेल में पाकिस्तानी सेना के एक मेजर ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दुष्कर्म किया। कुछ सोशल मीडिया हैंडल ने इमरान की मेडिकल रिपोर्ट को भी साझा किया है। 
 
मेजर ने किया कुकर्म : हालांकि इस खबर में कितना दम है, इसका पूरी तरह खुलासा नहीं हुआ है। यह खबर पाकिस्तानी डॉन.कॉम के हवाले से आ रही थी। एक्स हैंडल्स पर लिखा गया है कि पूर्व पीएम इमरान खान के साथ सेना के एक मेजर ने कुकर्म किया। एक ट्‍वीट में यह भी कहा गया कि पाकिस्तानी जेलों में इस तरह की घटनाएं आम हैं। लेकिन, इमरान खान के साथ इस तरह की घटना काफी चौंकाने वाली है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 
मार्च में हुई थी इमरान की जांच : रिपोर्ट्‍स के मुताबिक, मार्च महीने में इमरान खान के स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम अदियाला जेल गई थी। उनका चेकअप करीब आधे घंटे तक चला था। वहीं, इमरान खान की पार्टी के एक नेता ने दावा कि उनकी बहनों और अन्य रिश्तेदारों को इमरान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 
 
इमरान को 14 साल की सजा : उल्लेखनीय है कि अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भूमि भ्रष्टाचार मामले में भी इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई गई है। इमरान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। इसी बीच, इमरान की एक मेडिकल रिपोर्ट लीक होने के बाद पूरी दुनिया में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट सोशल मीडिया पर लीक हो गई और यह घिनौती हरकत सामने आई। हालांकि कुछ लोग मेडिकल रिपोर्ट को फर्जी भी बता रहे हैं। वेबदुनिया भी इसकी पुष्टि नहीं करता। पाकिस्तान में Dawn समेत कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे शेयर किया जा रहा है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Chhattisgarh: गरियाबंद में मुठभेड़ में 8 लाख रुपए का इनामी नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद