• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amid dating rumours konkona sen sharma and amol parashar make first public appearance together video goes viral
Last Modified: गुरुवार, 15 मई 2025 (12:07 IST)

क्या ग्राम चिकित्सालय एक्टर अमोल पराशर कर रहे अपने से 7 साल बड़ी कोंकणा सेन शर्मा को डेट! पहली बार दिखे साथ

Web Series Gram Chikitsalay
Photo Credit : X
एक्टर अमोल पराशर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। अमोल का नाम तलाकशुदा एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा संग जुड़ रहा है। 
 
अमोल और कोंकणा के अफेयर की खबरें अक्सर सामने आती है। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कमेंट नहीं किया है। हाल ही में कोंकणा अमोल की सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में नजर आईं। इसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने अपने रिलेशन को कन्फर्म कर दिया है। 
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 'ग्राम चिकित्सालय' की स्क्रीनिंग में पहुंचीं कोंकणा पैपराजी को पोज देती नजर आ रही हैं। जब अमोल वहां पहुंचते हैं तो कोंकणा उन्हें गले लगा लेती हैं। इसके बाद दोनों साथ में पोज भी देते हैं। 
 
बीते दिनों अमोल ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए कहा था, वह फिलहाल एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं और उसे प्राइवेट रखना चाहते हैं। वह पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ पीआर नहीं करना चाहते हैं। लेकिन मैं चाहता हूं लोग मेरे काम के बारे में बात करें। 
 
बता दें कि कोंकणा सेन तलाकशुदा हैं। उन्होंने साल 2010 में एक्टर रणवीर शौरी संग शादी रचाई थी। दोनों का साल 2010 में तलाक हो गया था। कोंकणा का एक बेटा भी है। अब कोंकणा के अमोल पराशर संग रिलेशनशिप की खबरें हैं, दोनों की उम्र में 7 साल का फर्क है।
ये भी पढ़ें
राज के कंधे पर सिर रखकर सामंथा ने ली रोमांटिक सेल्फी, फिल्ममेकर की पत्नी ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट