कावड़ यात्रा में कावड़िये दो मटकियों में किसी नदी या सरोवर का जल भरकर दूर किसी शिव मंदिर में शिवलिंग का उस जल से जलाभिषेक करते हैं। यात्रा प्रारंभ करने से पूर्ण होने तक का सफर पैदल ही तय किया जाता है। बहुत से लोग किसी न किसी कारणवश कावड़ यात्रा नहीं कर पाते हैं लेकिन उनके मन में रहता है कि वे भी इस यात्रा में शामिल हो। यदि आप भी यदि सोच रहे हैं तो जानिए कि कैसे शिवजी पर जल अर्पित करें कि कावड़ यात्रियों जैसा पुण्य प्राप्त करें। यानी यदि आप किसी कारणवश कांवड़ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, तो भी आप सच्ची श्रद्धा और भक्ति से अपने घर या नजदीकी शिव मंदिर में भगवान शिव को जल अर्पित कर सकते हैं।
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (नाबाद 98) और ऋषभ पंत (74) की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां दिन के पहले सत्र के खेल के बाद चार विकेट 248 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत बना ली है। भारतीय पारी के 66वें ओवर में पंत के रन आउट होते ही अंपायरों ने लंच की घोषणा कर दी। इस समय राहुल दो रन से शतक से दूर है।
Sawan Ki Shubhkamnaye in Hindi: सावन का पवित्र महीना, जो भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है, एक बार फिर हमारे जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा और प्रकृति की अनुपम छटा लेकर आ गया है। यह वह समय है जब चारों ओर हरियाली छा जाती है, रिमझिम फुहारें मन को शीतलता प्रदान करती हैं, और शिव भक्ति का एक अद्भुत वातावरण निर्मित होता है। इस पूरे माह भक्तजन भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार, सावन में भगवान शिव पृथ्वी पर आकर भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। यह केवल एक धार्मिक मान्यता नहीं, बल्कि एक ऐसा विश्वास है जो करोड़ों लोगों को महादेव से जुड़ने और उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने का अवसर देता है। सावन के इस पवित्र महीने के लिए यहां हम भक्ति से सराबोर सन्देश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने मित्रों और स्वजनों को भेज सकते हैं:
We use cookies to enhance your browsing experience, serve personalized ads or content, and analyze our traffic. By clicking "Accept", you consent to our use of cookies.