मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Government gave this answer in Lok Sabha regarding GST theft
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 4 अगस्त 2025 (18:30 IST)

पिछले 5 वर्षों में कितनी GST चोरी पकड़ी, सरकार ने लोकसभा में दिया यह जवाब

Government gave this answer in Lok Sabha regarding GST theft
GST theft case : सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय जीएसटी अधिकारियों ने पिछले पांच वर्षों में लगभग 7.08 लाख करोड़ रुपए की कर चोरी का पता लगाया है, जिसमें लगभग 1.79 लाख करोड़ रुपए की ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ (ITC) धोखाधड़ी भी शामिल है। चौधरी द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, अकेले वित्त वर्ष 2024-25 में, सीजीएसटी के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा 2.23 लाख करोड़ रुपए से अधिक की वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी का पता लगाया गया। वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
 
चौधरी द्वारा लोकसभा में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, अकेले वित्त वर्ष 2024-25 में, सीजीएसटी के क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा 2.23 लाख करोड़ रुपए से अधिक की वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी का पता लगाया गया। वित्त वर्ष 2025 में पकड़े गए जीएसटी चोरी के 30,056 मामलों में से आधे से ज़्यादा या 15,283 मामले आईटीसी धोखाधड़ी से संबंधित थे, जिनमें 58,772 करोड़ रुपए की चोरी हुई।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में सीजीएसटी क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा 2.30 लाख करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का पता लगाया गया, जिसमें 36,374 करोड़ रुपए की आईटीसी धोखाधड़ी शामिल थी। मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 में लगभग 1.32 लाख करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का पता चला, जिसमें 24,140 करोड़ रुपए के फर्जी आईटीसी दावे शामिल थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour