सब्जी वाले को 29 लाख का GST नोटिस, क्या है मामले का UPI कनेक्शन?
GST notice to vegitable trader : कर्नाटक के हावेरी में सब्जी बेचने वाले शंकरगौड़ा को 29 लाख रुपए का GST नोटिस मिला है। उसने पिछले चार साल में 1.63 करोड़ रुपए के UPI लेन-देन किए। इस आधार पर GST विभाग ने उसे नोटिस भेज दिया। सब्जी विक्रेता का कहना है कि वह हर साल इनकम टैक्स रिटर्न भरता हैं।
शंकरगौड़ा पिछले 4 साल से म्यूनिसिपल हाई स्कूल के पास सब्जी की दुकान चलाता है। उसकी ज्यादातर कमाई UPI और डिजिटल वॉलेट से होती है। उसका कहना है कि मैं किसानों से ताजी सब्जियां खरीदता हूं और बेचता हूं, जो GST से मुक्त हैं। मैं हर साल इनकम टैक्स रिटर्न भरता हूं। इतना बड़ा टैक्स कैसे दे सकता हूं?
क्लियरटैक्स के मुताबिक ताजी, बिना प्रोसेस की गई सब्जियों पर GST नहीं लगता, अगर विक्रेता सीधे किसानों से लेते हैं और दुकान पर बेचते हैं। कई बार अधिकारी सारी डिजिटल ट्रांजैक्शन को बिजनेस टर्नओवर मानकर नोटिस भेज देते हैं।
कहा जा रहा है कि बार-बार डिजिटल ट्रांजैक्शन की वह जीएसटी अफसरों के निशाने पर आ गया। इसके बाद उसे ये नोटिस दिया गया। इन घटनाओं के बाद बेंगलुरु और मैसूर जैसे शहरों में छोटे दुकानदार डर की वजह से UPI छोड़कर नकद लेन-देन पर जोर दे रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta