1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Instructions to the officials of Chief Minister Pushkar Dhami
Last Modified: मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (17:48 IST)

मुख्‍यमंत्री पुष्कर धामी के अधिकारियों को निर्देश

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami: उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को सितंबर माह तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने एवं देहरादून रिंग रोड और एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर तेज़ी से कार्य करने के निर्देश दिए। 
 
मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में नवीन तकनीक का उपयोग किया जाए और जर्जर हो चुके पुलों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित और टिकाऊ सड़कें बनाने के लिए Geo Synthetic Retaining Wall जैसी तकनीक का उपयोग किया जाए। अधिकारियों को विभाग के गेस्ट हाउस को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के निर्देश दिए।
 
आदर्श गांव होंगे विकसित : मुख्‍यमंत्री धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- प्रत्येक विकासखंड में एक आदर्श गांव विकसित किया जाएगा, जहां सभी परिवारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संसाधन बढ़ाने, रिवर्स पलायन को प्रोत्साहित करने और योजनाओं की डोर स्टेप डिलीवरी प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में भी तेजी से कार्य कर रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 
ये भी पढ़ें
इंडिया गठबंधन ने एसआईआर के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर विरोध जताया, की जमकर नारेबाजी