मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Uttarakhand Pushkar Singh Dhami meetings
Written By
Last Updated :देहरादून , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (18:02 IST)

पुष्कर सिंह धामी ने साइबर सिक्योरिटी और AI को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

puskar singh dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की बैठक में अधिकारियों को साइबर सिक्योरिटी और AI के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के साथ ही सभी विभागों की वेबसाइटों का समय-समय पर ऑडिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी कमजोर है वहां पर नए टॉवर इंस्टाल किए जाएं।

ब्लॉक स्तर तक ई-ऑफिस सिस्टम को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1905 और 1064 एप में नए फीचर जोड़ते हुए इसे और सुविधाजनक बनाया जाए। सचिवालय में शहरी विकास विभाग की बैठक में अधिकारियों को नगर निकाय क्षेत्रों में राजस्व बढ़ाने के लिए नवाचार को प्रोत्साहित करने और शहरी क्षेत्रों में नए पार्कों के निर्माण के साथ ही पुराने पार्कों के सौंदर्यीकरण पर फोकस करने के निर्देश दिए। 
 
अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई वेस्ट के निस्तारण हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। शहरी क्षेत्रों में साइकिल ट्रेक निर्माण कार्य में तेजी लाने, स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नगर निकाय क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने एवं निकाय क्षेत्रों में पार्किंग के लिए नए स्थलों का चिन्हीकरण करने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ भी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाए।
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी ने फूंका चुनावी बिगुल, भाषा विवाद पर भड़कीं, BJP के खिलाफ आंदोलन का ऐलान