• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. uttarakhand investor summit grounding ceremony cm pushkar singh dhami address
Last Modified: देहरादून , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (17:56 IST)

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने अमित शाह को बताया आधुनिक भारत का लौह पुरुष

Uttarakhand
रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। उत्तराखंड निवेश उत्सव कार्यक्रम को मुख्यमंत्री धामी ने संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा अमित शाह को आज के समय का लौह पुरुष कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा आज अमित शाह ने नक्सलवाद का खात्मा किया है। मुख्यमंत्री धामी ने अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में कई आयाम हासिल किए हैं। सीएम धामी ने सबसे पहले रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखण्ड निवेश उत्सव कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। सीएम धामी ने अमित शाह को समावेशी नीतियों का कुशल शिल्पकार बताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा गृह मंत्री अमित शाह को नए भारत के लौहपुरुष की संज्ञा दी जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी।
ये भी पढ़ें
बरसात में कपड़ों से सीलन की स्मेल हटाने के लिए ये होममेड नुस्खा जरूर आजमाएं