1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajinikanth starrer film coolie gets a certification from censor board
Last Updated : सोमवार, 4 अगस्त 2025 (16:04 IST)

रजनीकांत के छोटे फैंस को लगा झटका, सिनेमाघरों में देख पाएंगे कुली, फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

film coolie
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीजहुआ, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लोकेश कनकराज की इस एक्शन फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट भी मिल गया है। 
 
हालांकि रजनीकांत के छोटे फैंस फिल्म 'कुली' नहीं देख पाएंगे। क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'कुली' को A सर्टिफिकेट दिया है। इससे दर्शकों का एक वर्ग काफी नाराज है। रजनीकांत के प्रशंसकों में पारिवारिक दर्शक और बच्चे एक बड़ा हिस्सा है। कुली को 'ए' सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि परिवार अपने बच्चों को इस फिल्म को दिखाने सिनेमाघर नहीं ले जा पाएंगे। 
 
किसी भी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेशन तब दिया जाता है जब फिल्म में ज्यादा हिंसा हो या सेक्शुअल कंटेंट हो। फिल्म कुली एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें रजनीकांत फुलऑन एक्शन करते नजर आने वाले हैं। 36 साल बाद ऐसा मौका आया है जब रजनीकांत की फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है। 
 
इससे पहले साल 1982 में रिलीज हुई रजनीकांत की पुदुक्काविधाई, 1982 की रंग और 1985 की नान सिगप्पु मनिता को 'ए' सर्टिफिकेट मिल चुका है। 
 
फिल्म 'कुली' की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, और मोनिशा ब्लेसी अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे। फिल्म में आमिर खान का भी कैमियो है। 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को डेट करने की अफवाहों पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चु्प्पी, अब्दुल रज्जाक संग शादी का भी बताया सच