मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatia breaks silence on link up rumours with Virat Kohli and Abdul Razzaq
Last Modified: सोमवार, 4 अगस्त 2025 (16:51 IST)

विराट कोहली को डेट करने की अफवाहों पर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चु्प्पी, अब्दुल रज्जाक संग शादी का भी बताया सच

Tamannaah Bhatia Interview
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी तमन्ना भाटिया अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। तमन्ना कुछ समय पहले विजय वर्मा को डेट कर रही थीं, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं। इससे पहले भी तमन्ना का नाम कई लोगों संग जुड़ चुका हैं। 
 
तमन्ना का नाम एक्टर्स के अलावा क्रिकेटर्स संग भी जुड़ा है। वह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने अपने रिश्तों को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी हैं। 
 
द लल्लनटॉप संग बात करते हुए तमन्ना ने विराट कोहली संग डेटिंग और अब्दुल रज्जाक संग शादी की अफवाह को लेकर बात की। तमन्ना की विराट और अब्दुल के साथ तस्वीरें वायरल हुई थी। कुछ साल पहले वायरल हुई एक तस्वीर में तमन्ना पाकिस्तानी क्रिकेट अब्दुल रज्जाक संग एक ज्वेलरी स्टोर के इवेंट में नजर आई थीं। 
 
इसके बाद तमन्ना और अब्दुल की शादी की अफवाह फैल गई। इस पर तमन्ना ने कहा, इंटरनेट के मुताबिक, मैं कुछ समय के लिए रज्जाक साहब से शादीशुदा थी। माफ कीजिए सर, आपके बच्चे हैं और मैं आपको जानती तक नहीं। 
 
इसी तरह विराट संग भी तमन्ना की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद लोग दावा करने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। तमन्ना ने कहा, 'मुझे काफी बुरा लग रहा है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक बार मिली थी। उसके बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली। हम दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान सिर्फ एक बार हुई थी, फिर भी उन्हें लेकर कई अफवाहें उड़ चुकी हैं। 
 
तमन्ना ने कहा, यह बहुत अजीब है। जब कोई भी ताल्लुक नहीं होता है और लोग बना देते हैं। लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते। वक्त लगता है, आपको यह स्वीकार करना होगा कि आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते। जिसको जैसा सोचना है, वो वैसा ही सोचेगा, आप सबको बैठकर कंट्रोल नहीं कर सकते।