1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Imtiaz Ali will make the film Side Heroes with Abhishek Banerjee, Aparshakti Khurana and Varun Sharma
Last Modified: रविवार, 3 अगस्त 2025 (15:15 IST)

इम्तियाज अली लेकर आ रहे फिल्म साइड हीरोज, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा आएंगे नजर

Imtiaz Ali
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार इम्तियाज अली ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर यिदा है। वह अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा को लेकर फिल्म 'साइड हीरोज' बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण इम्तियाज अली, महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रियान शाह के साथ मिलकर कर रहे हैं। 
 
फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों की है, जो कई सालों बाद एक रीयूनियन में मिलते हैं। काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करने के बाद, जब वे मिलते हैं, तो उनके जीवन में हंसी और भावनाओं से भरा एक नया सफर शुरू होता है। इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने मिलकर लिखी है।
 
निर्माता महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने कहा, जो कहानियां दिल से कही जाती हैं और दिल तक पहुंचती हैं, वे हमें हमेशा पसंद आती हैं। 'साइड हीरोज' की कहानी से हम तुरंत प्रभावित हो गए। 
 
उन्होंने कहा, यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो रीयूनियन के दौरान मिलते हैं।उन्होंने कि वे इस फिल्म के लिए प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
 
फिल्म 'साइड हीरोज' का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे, जबकि स्क्रिप्ट सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने मिलकर लिखी है। यह फिल्म वर्ष 2026 में फ्रेंडशिप डे पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
जल्द गुड न्यूज देंगे, कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा ने बताई परिणीति चोपड़ा संग बेबी प्लानिंग