1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. from UPI to gas cylinder, rule changes from 1st August
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (11:01 IST)

यूपीआई से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों तक अगस्त में हुए 5 बड़े बदलाव, क्या होगा आप पर असर?

august 2025
Rule Changes from 1st August: अगस्त के पहले दिन से वित्त जगत से जुड़े कई नियम बदल गए हैं। यूपीआई से लेकर कमर्शियल रसोई गैस के दाम तक हुए इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा। जानिए 1 अगस्त से क्या क्या बदला...
 
UPI के नियम बदले : अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए Paytm, PhonePe, GPay या किसी अन्‍य पेमेंट थर्ड प्‍लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते तो NPCI द्वारा किए गए बदलावों को जानना आपके लिए जरूरी है। अब आप अब आप मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स को दिन में सिर्फ 25 बार चेक कर पाएंगे। एक दिन में यूपीआई ऐप से सिर्फ 50 बार बैलेंस चेक हो सकेगा। AutoPay ट्रांजेक्‍शन अब सिर्फ 3 समय स्‍लॉट में प्रॉसेस होंगे। सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे और रात 9.30 बजे के बाद। फेल ट्रांजेक्‍शन का स्‍टेटस भी आप सिर्फ 1 दिन में 3 बार चेक कर पाएंगे। अब आपको पैसे भेजते समय हमेशा रकम प्राप्त करने वाले का नाम दिखाई देगा। इससे गलत भुगतान होने से बचने में मदद मिलेगी।  
 
सस्ती हुई कमर्शियल रसोई गैस : तेल कंपनियों ने अगस्त के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपए की कमी की है। आज से दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1631.50 रुपए हो गई। अब तक इसके 1665.00 रुपए चुकाने होते थे। कोलकाता में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1769 रुपए चुकाने होंगे। मुंबई में सिलेंडर के 1583 रुपए लगेंगे तो चेन्नई में 1790 रुपए देने होंगे। इससे कमर्शियल उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन घरेलू ग्राहकों को अभी राहत का इंतजार है। ALSO READ: सस्ती हुई रसोई गैस, क्या है LPG सिलेंडर के नए दाम?
 
बैंकिंग संशोधन कानून लागू : बैंकिंग कानून (संशोधन) अधिनियम, 2025 के प्रमुख प्रावधान 1 अगस्त से लागू हो गए। इसका उद्देश्य बैंक प्रशासन को बेहतर बनाने के साथ ही जमाकर्ताओं और निवेशकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अब सरकारी बैंकों को बिना दावे वाले शेयरों, ब्याज और बॉन्ड राशि को निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष में स्थानांतरित करने की मंजूरी होगी।
 
15 दिन बैंक बंद : अगस्त 2025 में देशभर में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के अनुसार कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों के अलावा रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आप इस माह ब्रांच जाकर बैंक का कोई काम निपटाना चाहते हैं तो हॉलीडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें।
 
SBI का बड़ा फैसला : SBI ने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने का फैसला किया है। अभी तक बैंक द्वारा UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी किए ELITE और PRIME कार्ड पर ग्राहकों को 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक कवर मिलता था। इससे कार्डहोल्डर को बड़ा नुकसान हो सकता है।
 
7 अगस्त से लागू होगा अमेरिकी टैरिफ : अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है। रूस से तेल और हथियार खरीदने की वजह से भारत पर अतिरिक्त पेनल्टी भी लगाई गई है। टैरिफ 1 अगस्त से ही लगना था लेकिन ट्रंप सरकार ने इसे लागू करने की तारिख को बढ़ाकर 7 अगस्त कर दिया है। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव बोलीं, डोनाल्ड ट्रंप को मिले नोबेल शांति पुरस्कार