1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Atal Pension Yojana crosses 8 crore total gross enrolments, adds 39 lakh new subscribers in FY 2025-26
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2025 (16:56 IST)

Atal Pension Yojana : योजना में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाया पैसा, 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन, अटल पेंशन योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट

atal pension yojana
अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकृत पालिसीधारकों की संख्या 8 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है और इनमें 39 लाख लोग इसी वित्त वर्ष में जुड़े हैं। यह जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है। मोदी सरकार की इन महत्वाकांक्षी सामाजिक सुरक्षा योजना ने इस वर्ष 9 मई को 10 साल पूरे किए हैं। इस योजना को गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन कोष योजना का संरक्षण देने के लिए बनाया गया है।
इसे सभी बैंकों, डाक विभाग और राज्य तथा केंद्र शासित क्षेत्र स्तरीय बैंकिंग समितियों के सहयोग से चलाया जा रहा है। पेंशन विनिमयामक पीएफआरडीए इसके प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग करता है।

योजना के पालिसीधारकों को 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद 1000 रुपए से 5000 रुपए तक की मासिक पेंशन की गारंटी है जो उसके न रहने पर उसके जीवनसाथी को मिलेगी। दोनों के न रहने पर उनके नामित को धारक के कोष का सारा पैसा मिल जाएगा। इसमें 18-40 वर्ष की आयु का कोई भी नागरिक इस योजना में शामिल हो सकता है बशर्ते वह आयकर के दायरे में न आता हो। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
उल्लू से लेकर आल्ट तक ‘डर्टी पिक्‍चर’ वाले ऐप्‍स को सरकार ने किया बैन, एकता कपूर ने क्‍या सफाई दी?