हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से भागलपुर में पानी से भरे गड्ढे में वाहन गिरा, 5 कावड़ियों की मौत
5 pilgrims died in Bhagalpur, Bihar: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में एक वाहन के सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से 5 कावड़ियों (5 pilgrims) की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अनुमंडलाधिकारी (सदर) विकास कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात शाहकुंड प्रखंड में हुई।
सभी मृतक बांका जिले में एक मंदिर जा रहे थे : उन्होंने बताया कि घटना में मारे गए सभी लोग स्थानीय निवासी थे और पड़ोसी बांका जिले में एक मंदिर जा रहे थे। कुमार ने उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि वाहन के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से करंट लगने से उनकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि गुस्साए स्थानीय निवासियों ने प्रदर्शन किया और सड़क पर यातायात बाधित कर दिया, लेकिन संबंधित अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने और उन्हें शांत करने के बाद सामान्य यातायात बहाल हो गया।
ALSO READ: शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की नीति के अनुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी। शोक-संतप्त परिवार के सदस्यों की कोई भी औपचारिक शिकायत संबंधित थाने में दर्ज की जाएगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना में मारे गए लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta