• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Prisoners took out Kavad Yatra in Shahjahanpur District Jail
Last Updated :शाहजहांपुर (यूपी) , सोमवार, 21 जुलाई 2025 (15:25 IST)

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

Kavad Yatra
Kavad Yatra in Shahjahanpur District Jail: जिला कारागार (District Jail) से जल्द रिहाई तथा अपने पापों के प्रायश्चित के लिए महिला और पुरुष बंदियों ने जेल के अंदर कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) निकाली और गंगाजल से भगवान शिव (Shiva) का जलाभिषेक किया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि बंदियों ने उनसे कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अनुरोध किया था, परंतु बंदी खुले में कावड़ लेकर नहीं जा सकते थे, इसीलिए उन्होंने फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट से गंगाजल मंगवाया।
 
शिव का जलाभिषेक किया : उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा निकालने की इच्छा रखने वाले लगभग 2 दर्जन बंदियों ने जेल परिसर में कावड़ यात्रा निकालकर शिव का जलाभिषेक किया। अधिकारी ने बताया कि फांसी की सजा का सामना कर रही ब्रिटिश महिला अमनदीप कौर ने भी कावड़ यात्रा में शामिल होकर शिव का जलाभिषेक किया।ALSO READ: हरदोई में अजब-गजब: बुलडोजर योगी की छवि के साथ नन्हा कावड़िया बना आकर्षण का केंद्र
 
उन्होंने कहा कि इस दौरान जेल के अंदर बंदी भगवा वस्त्र पहनकर और कंधों पर कावड़ उठाए शिवधुन के बीच नृत्य करते हुए आगे बढ़े तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों ने जेल से जल्द रिहाई तथा अपने पापों के प्रायश्चित के उद्देश्य से कावड़ यात्रा निकाली।ALSO READ: 450 नरमुंडों वाली कावड़ देख झूमे श्रद्धालु, हरिद्वार से हरियाणा ‘बोल बम’ की गूंज

अधिकारी ने कहा कि इस पहल से जेल में बंद महिला, पुरुष कैदियों के अंदर सकारात्मक और धार्मिक आस्था को जागृत करने के साथ ही सुधारात्मक गतिविधियों के अंतर्गत उन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Operation sindoor और पहलगाम पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही रुकी, मानसून सत्र के पहले दिन ही मचा बवाल