• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fraud in police recruitment in UP
Last Updated :भदोही (यूपी) , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (12:28 IST)

UP में पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा, 4 युवाओं के प्रमाण पत्र निकले फर्जी

Fraud in police recruitment in UP
Fraud in police recruitment in UP: उत्तरप्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh) की सीधी भर्ती में आरक्षी पद के लिए चुने गए 4 व्यक्तियों द्वारा फर्जी दस्तावेज (fake documents) जमा कराकर नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भदोही जिले में गोपीगंज क्षेत्र के हर्ष यादव ने स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंधित होने का प्रमाण पत्र जमा कराया था जिसकी जांच में इसके फर्जी होने का पता चला।ALSO READ: पटना अस्पताल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, बंगाल से 5 लोग गिरफ्तार

भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हर्ष यादव का चयन पुलिस सीधी भर्ती, 2023 की प्रक्रिया के दौरान हुआ था और उसने अपने दादा दीनानाथ यादव के स्वतंत्रता सेनानी होने का एक प्रमाण पत्र 12 जुलाई, 2023 को जमा कराया था।
 
चयन प्रक्रिया रद्द की : उन्होंने बताया कि इस प्रमाण पत्र की जांच जिलाधिकारी कार्यालय से कराने पर पता चला कि कार्यालय से ऐसा कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था। इसके बाद हर्ष यादव की चयन प्रक्रिया रद्द कर दी गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में हर्ष यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत शुक्रवार को गोपीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया।ALSO READ: दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम की धमकी, पुलिस जुटी जांच में
 
मांगलिक ने बताया कि मामले की शुरुआती जांच में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में एक बड़े गिरोह के शामिल होने का पता चला जिसका कथित मुख्य साजिशकर्ता मिर्जापुर निवासी संजय दुबे है। उन्होंने बताया कि दुबे ने यादव के अलावा मिर्जापुर जिले के दो और जौनपुर जिले के एक चयनित युवक का भी फर्जी प्रमाण पत्र बनाया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
'सामना' में बोले उद्धव ठाकरे, ठाकरे सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि महाराष्ट्र की पहचान