भारी पड़ा कुत्ते को डांटना, मालिक ने काटी पड़ोसी की नाक
Noida crime news : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में भौंक रहे कुत्ते को डांटना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ गया। गुस्साएं कुत्ते के मालिक ने पड़ोस में रह रहे व्यक्ति पर कुछ लोगों के साथ हमला कर दिया और उसकी नाक काट दी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 8 जुलाई को गौतमबुद्ध नगर जिले के नट की मड़ैया गांव की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति अपने घर पर था और उसने अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को भौंकने पर डांटा था
पीड़ित के पिता सुखबीर सिंह ने अपनी प्राथमिकी में कहा कि देवेंद्र ने पहले पालतू कुत्ते को डांटा। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले सतीश, उसका भाई अमित और उसका बेटा तुषार अपने घर से निकलकर बाहर आए तथा देवेंद्र और उसकी पत्नी मुन्नी देवी की पिटाई करने लगे। उन्होंने देवेंद्र पर किसी धारदार चीज से हमला किया और उसकी नाक काट दी, जिसके बाद वे मौके से भाग गए।
पुलिस ने बताया कि देवेंद्र की नाक में टांके लगे हैं और वह अलीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
edited by : Nrapendra Gupta