• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Schools and colleges closed till July 23 due to Kavad Yatra in Meerut
Last Updated :मेरठ (यूपी) , मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (22:33 IST)

मेरठ में कावड़ यात्रा व सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कॉलेज 23 जुलाई तक बंद

Kavad Yatra
Kavad Yatra: श्रावण मास पर कावड़ यात्रा के दौरान मेरठ जिले में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सभी विद्यालय और शिक्षण संस्थान आगामी 23 जुलाई तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी वी.के. सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 11 जुलाई से 23 जुलाई तक कावड़ यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिले में संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय, मदरसे, डिग्री कॉलेज तथा तकनीकी शिक्षण संस्थानों में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे।ALSO READ: यदि आप कावड़ यात्रा नहीं कर पा रहे हैं तो कैसे शिवजी पर जल अर्पित करें, जानिए
 
जिला प्रशासन ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अगर इस अवधि में कोई भी विद्यालय या संस्थान खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि 23 जुलाई को मुख्य पर्व शिवरात्रि है और इसी दिन जलाभिषेक कार्यक्रम आयोजित होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने मृत्युदंड पाए व्यक्ति को किया बरी, डीएनए साक्ष्य प्रबंधन पर दिए दिशानिर्देश