• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. sex racket busted at spa center in varansi
Last Updated :वाराणसी , शनिवार, 19 जुलाई 2025 (12:36 IST)

वाराणसी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार

crime news
Varansi news in hindi : उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में काम कर रहे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ करके पुलिस ने 5 लोगों को गिराफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस खुद ग्राहक बन कर स्पा सेंटर पहुंची और गिरोह का भंडाफोड़ किया।
 
एडीसीपी वरुणा नीतू कादयान ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के प्रीतम कांप्लेक्स के बेसमेंट में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार गिरोह चलाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से 3 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि यह पूरा नेटवर्क फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए चलाया जा रहा था। पुलिस सभी आरोपियों के मोबाइल डेटा और संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी जांच कर रही है।
 
कादयान ने कहा कि छापेमारी के दौरान कथित नेटवर्क संचालक पंकज चौबे को भी गिरफ्तार किया गया है। वह पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका है।
edited by : Nrapendra Gupta