पूर्व कप्तान और BCCI के पूर्व प्रमुख सौरव गांगुली ने लिखा, टीम इंडिया की शानदार जीत। टेस्ट क्रिकेट , अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप। टीम के सभी सदस्यों और कोचों को बधाई। सिराज दुनिया के किसी हिस्से में अपनी टीम को निराश नहीं करते । मैच देखकर मजा आया। शानदार प्रदर्शन प्रसिद्ध, आकाशदीप, जायसवाल, जडेजा, वॉशिंगटन, पंत। इस युवा टीम की प्रदर्शन में काफी निरंतरता थी।Test cricket… absolute goosebumps.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 4, 2025
Series 2–2, Performance 10/10!
SUPERMEN from INDIA! What a Win. pic.twitter.com/ORm1EVcbRH
Fantastic from Team India . Test cricket ,best format by far..congratulations to all members and coaches led by the fantastic shubman gill..Siraj has never let this team down any part of the world..such a treat to watch .well done prasidh,Akashdeep,jaiswal @mdsirajofficial…
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 4, 2025भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा , शानदार खेल भारत। क्या श्रृंखला थी। दोनों टीमों का शानदार प्रदर्शन। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन। शुभमन गिल और टीम को बधाई।
Well played India!! What a series… #INDvsEND Well done to everyone involved from both teams. Stunning performance today by @mdsirajofficial and @prasidh43 to hold their nerves. Congratulations @ShubmanGill and the team for a great series!
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 4, 2025भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की तारीफ करते हुए लिखा , क्या शानदार प्रदर्शन। इस टीम को इस तरह से जुझारू प्रदर्शन करते और अंत तक लड़ते देखकर अच्छा लगा।
What a solid show, boys! Love watching this team fight and finish strong till the very end #TeamIndia pic.twitter.com/Ml8R3eqFep
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 4, 2025अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने लिखा , टेस्ट क्रिकेट इससे बेहतर नहीं हो सकता । तनावपूर्ण अंत, दबाव के पल और जुझारूपन। शानदार प्रदर्शन।
Test cricket doesnt get better than this. Tense finish, pressure moments, and character on display. Well done @BCCI.
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) August 4, 2025पूर्व हरफनमौला इरफान पठान ने सिराज की तारीफ करते हुए लिखा ,शेर का दिल और लोहे का शरीर । मोहम्मद सिराज।पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा , सिराज और प्रसिद्ध का शानदार प्रदर्शन। जबर्दस्त जीत। शानदार टेस्ट मैच। टीम के हर सदस्य को बधाई। तुम सब ने जीता दिल। (भाषा)
This series reminds everyone once again
CRICKET DOESNT STOP FOR ANYONE!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 4, 2025